♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कलीनगर एसडीएम के हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान, महिलाओं के साथ बेटियां भी बैठीं अनशन पर

भारतीय किसान मजदूर यूनियन-राष्ट्रवादी द्वारा माफियाओं को संरक्षण दिये जाने के विरुद्ध गत् 11 जून से चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आन्दोलन लगातार आठवें दिन भी जारी रहा!

गरीब किसानो की साधारण एवं तहसील स्तर की मांगों को भी पूरा नहीं करना चाह रहे एसडीएम कलीनगर

👉 धरना स्थल पर हुई पंचायत में सर्वसम्मति से SDM कलीनगर को हटाने की मांग उठी!

👉 अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई SDM कलीनगर कर रहे फर्जी ब्यान बाजी!

कलीनगर। आज आठवें दिन धरना स्थल पर हुई पंचायत में बोलते हुए जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र दद्दा ने कहा कि SDM कलीनगर लगातार अपनी मनमानी करने पर तुले हुए हैं तथा गलत ब्यान बाजी करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। दैनिक अखबार में छपा उनका वर्जन जिसमें उन्होंने कहा है कि संगठन के लोग कुछ ऐसी मांगें पूरी करवाना चाहते हैं जिनका पूरा किया जाना संभव नहीं है। इस बात से संगठन के कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़क गया। दद्दा ने कहा कि SDM कलीनगर एक भी मांग ऐसी बतायें जिसका पूरा किया जाना संभव नहीं है। पंचायत में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मनसानुसार निर्णय लेते हुए रमेश चन्द्र दद्दा ने घोषणा की कि SDM कलीनगर जंगबहादुर यादव के रहते न्याय की कल्पना करना भी बेमानी है। इसलिए SDM कलीनगर के हटाये जाने व सभी मांगें पूरी होने तक हमारा आन्दोलन लगातार जारी रहेगा! आज आठवें दिन क्रमिक अनशन पर संगठन की महिलाओं के साथ उनकी बेटियां भी धरने पर बैठीं। धरने पर बैठने वाली महिला व बच्चियों में पारुल हलधर,ममता विश्वास, फूलमती मांझी, माया मण्डल, सुनीता मण्डल, अमारी मण्डल, आरती सिकदार, कु• ज्योत्सना 8 वर्ष, कु• तारा ढाली 12 वर्ष, कु• लिपिका विश्वास 15 वर्ष, कु• निशा 14 वर्ष, कु• मिलिता मिस्त्री 12 वर्ष, कु• नेहा मांझी 16 वर्ष, कु• सपना मण्डल 12 वर्ष शामिल रहीं।
वरिष्ठ नेता चैतन्यदेव मिश्रा ने कहा कि जब बच्चियों को अपने अधिकारो के लिए करना पड़ेगा आन्दोलन तो सरकार की मुहिम “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” कैसे होगी पूरी?

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000