जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न, सहायता का चेक भी सौपा

तहसील समाधान दिवस में 80 शिकायती प्रार्थना पत्रों में 09 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

पीलीभीत:जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सदर तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक बरखेडा किशन लाल राजपूत ने पहुंचकर लोगों की शिकायतों को सुना और निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक द्वारा दैवीय आपदा से पीड़ित मैकूलाल पुत्र प्यारे लाल 47 वर्ष निवासी ग्राम हिम्मत नगर उर्फ चिरैंदापुर की आंधी तूफान में पेड गिरने से दबकर मृत्यु होने के कारण उनकी पत्नी सोमवती चार लाख का चेक प्रदान कर आर्थिक सहायता की गई। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से मौके पर 09 शिकयतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड़ करें। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना के स्टाल भी लगाये गये।
तहसील समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीमा अग्रवाल, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश एवं उप जिलाधिकारी सदर व खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार सदर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image