जिला पंचायत की मीटिंग में हुई तीखी नोकझोक

पीलीभीत: जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जिला पंचायत सदस्यों ने विकास कार्य में भेदभाव का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। पूरनपुर विधायक से पंचायत सदस्यों की तीखी नोकझोंक भी हुई।
शनिवार को पीलीभीत के जिला पंचायत कार्यालय में जिले के समस्त जिला पंचायत सदस्य के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत, सहित जिले भर के जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे हैं। अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर पंचायत सदस्यों ने विकास कार्य के नाम पर खुद को उपेक्षा का शिकार होना बताया। जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर पक्षपात किया जा रहा है। गांव में होने वाले विकास कार्यों में जिला पंचायत सदस्यों से राय नहीं ली जा रही है। इस दौरान पंचायत सदस्यों ने बैठक में जमकर हंगामा भी काटा। माधोटांडा निवासी जिला पंचायत सदस्य राम अवतार उर्फ हिटलर ने अपने क्षेत्र में एक सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश पर भी सड़क ना बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब वह सांसद बन जाएंगे तभी इस समस्या का हल कर पाएंगे। बैठक में पूरनपुर ब्लाक प्रमुख पति व बीडीसी महासंघ के जिलाध्यक्ष अतेंद्र पाल सिंह, राजकुमार उर्फ राजू, गुरजीत सिंह मल्ली, मनजीत सिंह, बरखेड़ा ब्लाक प्रमुख धर्मपाल, मरौरी ब्लाक प्रमुख अरुण वर्मा, रामप्रताप, महेंद्र सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image