गजरौला में खनन करते पकड़ी ट्राली, माफिया हो गए फरार
गजरौला। कस्बा व क्षेत्रों में खनन माफिया अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे हैं। आज सुबह एक टेक्टर ट्राली खनन करते हुए पकड़े गये। लेकिन खनन माफिया मौके से ही फरार हो गये। एसआई अवध बिहारी ने बताया कि आज सुबह बंजरिया जमुनिया से खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर गजरौला थाने ले आए। घमासान गजरौला थाने क्षेत्रों में अवैध खनन का सिलसिला जारी रहता है। जव प्रशासन का दवाव पड़ता है। जव गजरौला पुलिस छापा मारकर अवैध खनन माफिया को पकड़ती है। अंधेरे में खनन का खेल जारी रहता है।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें