बिलसंडा पुलिस ने सात प्रतिबंधित कछुओं सहित एक आरोपी दबोचा
बिलसंडा:- दिनांक 19.06.2019 को प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह थाना बिलसण्डा जिला पीलीभीत की टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम मझगवां थाना बिलसण्डा जिला पीलीभीत को कस्बा बिलसण्डा के नगर पंचायत के तालाब से प्रतिबंधित जन्तु कछुओं की चोरी करके ले जाने के मामले में, मौहल्ला देवस्थान से मय प्रतिबंधित वन्य जन्तु 07 कछुओं सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0187/19 धारा 379.411IPC तथा 9/51 वन्य जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें