सरकारी सम्पत्ति पर न करें कब्जा, होगी कड़ी कार्यवाही: नगर मजिस्ट्रेट
पीलीभीत: गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट ऋतु पूनिया व सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल द्वारा नगर पालिका टीम के साथ नगर पालिका परिषद से स्टेशन रोड़ होते हुये बाजार तक अतिक्रमण हटाने के विरूद्ध चेतावनी अभियान चलाया गया। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नगर पालिका से बाजार तक सभी दुकानदारों, ठेले, खोखा आदि को चेतावनी देते हुये आज शाम 5ः00 बजे तक नगर पालिका की सड़कों एवं नालों से अपना स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। अभियान के दौरान मौके पर भी अतिक्रमण हटाया गया और चेतावनी दी गई कि यदि अब अतिक्रमण किया गया तो विधिक कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। इस दौरान बाजार में पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया था, इस पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अधिशासी अधिकारी व थाना सुनगढ़ी को धारा 133 की नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में कहां कहां पर होर्डिग्स लगाई हैं उसकी सूची उपलब्ध कराई जाये तथा सभी अवैधानिक रूप से लगी होर्डिग्स की भी हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सभी गैराज मिस्त्रियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मरम्मत का कार्य रोड़ पर न करें। अभियान के दौरान नाले पर किये हुये अतिक्रमण किये व्यापारियों व दुकानदारों के विरूद्व धारा 133 के तहत चालान करने के निर्देश थाना सुनगढ़ी को दिये तथा नालों के ऊपर लगी टिन को आज शाम 5ः00 बजे तक हटाने के निर्देश दिये अन्यथा नगर पालिका द्वारा तुड़वाने की चेतावनी दी। इसके साथ ही साथ यह चेतावनी दी कि यदि दुकान का सामान सड़कों एवं नालों पर पाया गया तो नगर पालिका द्वारा तत्काल उठावा लिया जायेगा तथा साथ ही साथ सम्बन्धित के विरूद्व सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा किये जाने सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर वसूली की कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान महोदया द्वारा नालों में गन्दगी पर नारागजी व्यक्त करते हुये नालों की साफ सफाई सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ बिना हेलमेट के चल रहे बाइक चालकों का चालान भी किये गये। अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्रीमती निशा मिश्रा, थाना अध्यक्ष सुनगढ़ी सहित नगर पालिका टीम व पुलिस टीम उपस्थित रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें