
चर्चित बीएसए इंद्रजीत छोड़ गए पीलीभीत
पीलीभीत : पूरे वर्ष अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहे बीएसए डॉ इंद्रजीत प्रजापति को आखिर गैर जनपद तबादले में जाना ही पड़ा। डीएम डॉ अखिलेश मिश्रा ने शनिवार को उन्हें रिलीव कर दिया। वे अब डायट प्रवक्ता के रूप में काम करेंगे।
शाशन से निलंबन के बाद हाईकोर्ट से स्टे लेकर आये बीएसए तानाशाह की भांति काम कर रहे थे। साथ में हाईकोर्ट गए शिक्षकों को पहले तो बचाते रहे पर जाते जाते उन्हें भी नोटिस थमा गए। नया बीएसए कौन होगा अभी तय नही हो पाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें