सर्वे के बाद नहीं होगा संशोधन : एससीडीआई
पूरनपुर जोन में सर्वे कार्य लगभग समाप्ति की ओर है । पूरनपुर समिति क्षेत्र में सात चीनी मिलें सर्वे कार्य करती है । इनमे से बरखेड़ा, मकसूदापुर,पलिया व संपूर्णानगर चीनी मिलों का सर्वे कार्य समाप्त हो चुका है । गुलरिया चीनी मिल का सर्वे 25 जून तक तथा पीलीभीत व पूरनपुर चीनी का सर्वे 30 जून तक समाप्त होने की संभावना है । एस सी डी आई पूरनपुर सुनील शुक्ल ने बताया कि सर्वेक्षण कर्मियों को इस बात के निर्देश दे दिए गए है कि पौधा ,पेडी शरद व वसंत गन्ने का भली भांति परीक्षण कर ही दर्ज करें बाद में इसमें कोई संशोधन संभव नहीं होगा । उन्होंने किसान भाइयों से घोषणा पत्र भरकर समय से जमा करने का अनुरोध करते हुए अवगत कराया कि घोषणा पत्र न देने बाले कृषको का सट्टा वर्ष 2019-20 में संचालित नहीं होगा । एस सी डी आई ने आज पूरनपुर चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम अमरैया कलां में सर्वे का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय गन्ना पर्यवेक्षक रमेश चंद्र पांडेय उपस्थित मिले ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें