
26 को पीलीभीत में होगा किसान मेला, किसानों को मिलेंगी जानकारियां
पीलीभीत: नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टैक्नालोजी के सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी/किसान मेले का आयोजन दिनांक 26.06.2019 को गांधी स्टेडियम प्रांगण एवं प्रेक्षागृह पीलीभीत में 10ः00 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होना प्रस्तावित है। किसान मेलें में कृषक बन्धुओं को फ्लैक्सी, बैनर एवं पम्पलेट के माध्यम से विभागीय योजना ओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जायेगी।
जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेले में अपने अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल प्रातः 9ः00 बजे लगाने के साथ साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।