
मझोला में युवक पर तेंदुए का हमला, चीनी मिल में घुसा तेंदुआ
पीलीभीत। मझोला से दूध लेकर जा रहे एक बाइक सवार सिख युवक पर तेंदुए नेअचानक हमला कर दिया। जान बचाकर युवक भाग निकला।
इस समय मझोला डिस्टलरी में तेंदुआ छिपा हुआ बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम को पगमार्क मिले हैं। दोपहर में मिल मे कैमरे लगाने की बात कही जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें