
बिना हेलमेट पेट्रोल न देने पर जहानाबाद में पूर्व विधायक सुखलाल के पेट्रोलपम्प पर कर्मचारियों को पीटा
पीलीभीत। नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान से पेट्रोल पम्पो पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था खतरे में पड़ गई है। आये दिन पम्पो पर मारपीट हो रही है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। गुप्ता केएसके भिखारीपुर में भी सेलमेन से मारपीट और पम्प पर तोड़फोड़ हुई थी। पुलिस ने सिर्फ शांति भंग की आशंका में चालान करके खानापूरी की थी। अब जहानाबाद में पूर्व विधायक सुखलाल के पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने पर सेलमेनो को पीटकर गुंडई का प्रदर्शन किया गया। इसको लेकर पम्प मालिको में रोष है। उनकी मांग के अनुरूप पम्पो पर 2-2 सिपाही अभी तक तैनात किए गए हैं। गुंडो पर कार्रवाई करने की जहमत कौन उठायेगा। आइये आपको दिखाते हैं पम्प पर सेल्समेन से हुई मारपीट का वीडियो-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें