विश्वकर्मा समाज को संख्याबल के हिसाब से नही मिल पाई राजनैतिक भागीदारी
पूरनपुर। ग्राम मुरादपुर माती मे अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि संघ के अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा रहे। संचालन शिव शर्मा एडवोकेट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया । अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की। संघ के अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा ने समाज के लोगो से कहा कि अभियान का लक्ष्य विश्वकर्मा समाज को जनसंख्या के सापेक्ष सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित करना है। क्योंकि सत्ता ही एक मात्र वह कुंजी है जो किसी समाज के विकास का मागॅ प्रशस्त करती है । आज सभी राजनीतिक दलों व सवॅ समाज मे विश्वकर्मा
समाज की स्वीकार्यता बढ़ी है । लोग अव विश्वकर्मा समाज की ताकत का मूल्यांकन करने लगे है । प्रत्येक परिवार से एक एक सदस्य को अभियान से स्वयंसेवक के रूप मे जोडने का आवाहन किया । हेमराज शर्मा एडवोकेट ने कहा कि आज हमारा विश्वकर्मा समाज उस चौराहे पर खड़ा है जहां उसे सही दिशा निर्देश की बड़ी आवश्यकता है । शिव शर्मा एडवोकेट ने कहा कि विश्वकर्मा वंशज बुद्धि विद्या एवं कला के क्षेत्र मे अग्रणी होते हुए भी राजनीतिक चेतना के अभाव एवं सख्याबल के बिखरे होने के कारण सत्ता मे भागीदारी हा
सिल नही कर पाये और अन्य सर्वाधिक पिछडी जातियों के मुकाबले अधिक आबादी वाला विश्वकर्मा समाज राजनीति मे अथॅहीन सा हो गया । और कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया । प्रधान संजीव शर्मा, प्रधान रामनिवास शर्मा, पूर्व प्रधान श्रीपाल शर्मा, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश शमाॅ, गेदनलाल शर्मा,
हरिश्चंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, आशुतोष शर्मा, लकी शर्मा, रामवहादुर शर्मा,देविन्द्र शर्मा, रामनरेश शर्मा, जागेश्वर दयाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, छत्रपाल शर्मा , धर्मेंद्र शर्मा, वावूराम शर्मा एवं बड़ी संख्या मे समाज के लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें