जागरूकता अभियान : गायत्री परिजन करें सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग, कभी न भूलें यातायात के नियम
पूरनपुर। आज माता भगवती देवी गौशाला पर गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने पहुंचकर यातायात जागरूकता के फ्लेक्स लगाये। माता भगवती देवी गौशाला व्यवस्थापक अनंतराम पालिया जी ने उनके द्वारा एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा
रहे इस अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी गायत्री परिजनों एवं जनपद वासियों से यही निवेदन किया कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें एवं अपने परिजनों व मित्रों को भी यही बताएं। सदैव सीट बेल्ट और हेलमेट लगाएं जिससे आपका जीवन सुरक्षित रहे एवं यात्रा के दौरान नशे एवं मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
इस अवसर पर व्यवस्थापक अनंतराम पालिया, गोविंदराम , बबलू, संदीप खंडेलवाल, संदीप सिंह कृष्ण कुमार मिश्रा, कल्याण राय, विनोद कुमार, हरीश कुमार, धर्मपाल आदि परिजन रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें