‘तकिया’ में दर्शन दे रहीं ‘दतिया’ वाली मां पीताम्बरा, पहुंच न पाएं तो लाइव कीजिये दर्शन
पीलीभीत। तकिया दीनारपुर में दतिया वाली माता पीतांबरा देवी (बगलामुखी) का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। संभवत यह देवी माँ का उत्तर प्रदेश का पहला मंदिर है। 70 फीट ऊंचे इस मंदिर में

पीतांबरा देवी की स्थापना हो गई है और दर्शन पूजन शुरू हो गया है। पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने और मुकदमा, कोर्ट कचहरी से छुटकारा पाने हेतु श्रद्धालु माता के दर पर हाजिरी देने पहुंच रहे हैं।

आप पूरनपुर से माधोटांडा रोड पर चार-पांच किलोमीटर आगे चलकर तकिया दीनारपुर जाकर मां पीतांबरा के दर्शन कर सकते हैं।
यदि किसी कारणबस मंदिर न जा पाए तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप माता के सजीव दर्शन कर सकते हैं।
पूरी जानकारी के लिए पूरा वीडियो अवश्य देखें-
इस मंदिर की स्थापना काली मठ मंदिर के महंत बाबा सूरज गिरि जी महाराज ने कराई

है और पंडित अंशुल शास्त्री

पुजारी का दायित्व निभा रहे हैं।
विवरण व वीडियो-
सतीश मिश्र पत्रकार
संपादक, समाचार दर्शन 24 मो-9411978000
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें