♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एसडीएम के निरीक्षण से सीपेज ड्रेन व सड़क निर्माण की खुली पोल, जांच के आदेश

पूरनपुर : एसडीएम के निरीक्षण के दौरान सीपेज ड्रेन व सड़क निर्माण की पोल खुल गई। निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी कर जमकर लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सिंचाई विभाग के एक्सईएन को निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर जांच के निर्देश दिए हैं। इससे हड़कंप मचा हुआ है।
इन दिनों डैम की सुरक्षा को लेकर सीपेज ड्रेन व डाम के ऊपर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर सरकार ने 11 करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया है। सीपेज ड्रेन की मरम्मत का कार्य साडे छह करोड़ व डैम के ऊपर बन रही सड़क निर्माण को लेकर साढे चार करोड़ का बजट से काम हो रहा है। दोनों निर्माण कार्य अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे हैं। सीपेज ड्रेन की मरम्मत का कार्य यूपीसीएल कार्यदाई संस्था द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा दोनों निर्माण कार्यों में मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इन दिनों निर्माण कार्य की लापरवाही अखबारों की सुर्खियां बनी हुई है। इसको लेकर कलीनगर एसडीएम जंग बहादुर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की हकीकत जानी। निर्माण कार्य में ठेकेदारों द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही थी। सीपेज ड्रेन निर्माण कार्य में टूटे हुए पत्थरों से ही काम चलाया जा रहा था। नीचे मोरिंग की जगह मिट्टी डाली जा रही है। पत्थरों को रोकने के लिए भी कोई खास प्रबंध नहीं किया जा रहा है।इसको लेकर एसडीएम ने घटिया निर्माण कार्य में कड़ी नाराजगी व्यक्त कर सिंचाई विभाग के एक्सईएन को निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने एक्सईएन को निर्माण संस्था को गुणवत्ता परख कार्य करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम निरीक्षण को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि सीपेज ड्रेन एक ही बरसात में खराब हो जाएगा। डैम के ऊपर चल रहे सड़क निर्माण में पुरानी सड़क के ऊपर ही बजरी कोलतार बिछाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। सोमवार को हुई बरसात में ही निर्माण कार्य की पोल खुल गई। लोगों को कहना है कि बरसात के मौसम में ही सड़क की वजरी उखड़ जाएगी। एसडीएम जंग बहादुर सिंह यादव ने बताया निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर एक्सईएन को जांच के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000