रामायण पाठ के समापन पर हुआ भंडारा, सैकड़ों लोगों ने छका प्रसाद
घुंघचाई। गांव के देवी स्थल पर रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया गया था। जिस के समापन पर बालाजी दरबार की ओर से चौथा विशाल भंडारा चला जिसमें देर शाम तक लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। हर बार की तरह इस बार भी ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से गांव के पूरब स्थित देवी स्थल पर बालाजी मंदिर में सोमवार को रामायण पाठ का आयोजन शुरू किया गया था जिसका वैदिक विधि विधान से पुरोहित श्याम वेद अग्निहोत्री ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुरू करवाया था, जो मंगलवार को संपन्न हुआ। इस बार भी बालाजी दरबार के मुख्य पुजारी पुत्तू लाल के निर्देशन में लोगों के सामूहिक सहयोग से विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया । सुबह से ही भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग पहुंचे जो निरंतर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान गांव की युवा टोली ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई । यहां पर मुख्य रूप से महेश सिंह, धीरू, शेखर सिंह, पवन,विशाल कुमार , बृजराज सिंह, मनोज अवस्थी, राम रक्षपाल सक्सेना सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें