
घाटमपुर में कब्जेदारों की सीनाजोरी, एसडीएम सीओ पहुँचे मौके पर दिलाया कब्जा
घुंघचाई। तालाब की जगह पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया गया जिसकी शिकायत विभाग को की गई थी जिसकी जांच को लेकर के हल्का लेखपाल और तहसीलदार पहुंचे। तूदाबंदी होने के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने टीम को रुखसत होने के बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए जिससे हिंदू समुदाय के लोग भी एकत्र होकर आमने-सामने आ गए। मामले की सूचना राजस्व विभाग और पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने आरोपितों को खदेड़ा और तूदाबंदी कर हद कायम की गई। कोतवाली क्षेत्र के घाटमपुर गांव में तालाब और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया गया था जिसकी शिकायत विभाग को गांव के ही लक्ष्मण वर्मा द्वारा दी गई थी।
उस समय भी टीम पहुंची लेकिन सांठगांठ कर वापस आने के बाद निर्माण कार्य निरंतर चलता रहा। हाईवे के किनारे जमीन काफी महंगी है इसकी पुनः शिकायत हुई तो राजस्व विभाग के लेखपाल सुखलाल बर्मा, नायब तहसीलदार हेमराज के साथ मौके पर जांच पड़ताल करने के लिए पहुंचे और पैमाइश के बाद सीमांकन कराने के बाद टीम वापस चली गई। आरोप है कि इसी दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदू समुदाय के शिकायत कर्ताओं के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया।
जिसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो हिंदू समुदाय के लोग भी एकत्र हो गए। घटनाक्रम की सूचना पर कोतवाल अशोक पाल, क्षेत्राधिकारी उप जिलाधिकारी के अलावा घुंघचाई पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपितों को खदेड़ा। मामले को लेकर के शिकायतकर्ता लक्ष्मण वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है वहीं उप जिलाधिकारी ने इस संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोप-प्रत्यारोप से विवाद बढ़ गया। 3 नामजद करते हुुुये 12 अज्ञात पर बलवे की रिपोर्ट लिखी गई है। एक को हिरासत में लिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें