अब मजनुओ की खैर नहीं, पीलीभीत के सभी थानों पर बनाए गए एंटी रोमियो स्क्वाड
पीलीभीत: सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड गठन के निर्देश दिए गए थे। शुरुआत में तो योजना प्रभावी रूप से लागू हुई लेकिन धीरे-धीरे पुलिस कर्मियों की निष्क्रियता सामने आ गई। अब एक बार फिर मजनुओं से निपटने को लेकर पुलिस अलर्ट होती नजर आ रही है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र कुमार द्वारा जनपद पीलीभीत के सभी थानों पर बनाए गए एंटी रोमियो स्क्वाड के प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा बताए गए निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारियों को कार्यवाही करते समय किन बातों का ध्यान रखना है। इससे भी अवगत कराया गया कि वह क्या करें, क्या न करें।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें