
बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए भाजपा नेता गोल्डी ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन, कहा सिपाही लाइनहाजिर तो पूरे शहर की बिजली काटने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
पूरनपुर। 1 दिन पूर्व सिपाही से झड़प के बाद बिजली कर्मियों ने पूरे शहर की बिजली आपूर्ति काट दी थी। इसको लेकर लोगों में गुस्सा कम नहीं हो रहा है। लोगों का कहना है कि सिपाही पर कार्रवाई हो गई तो बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। जब सिपाही लाइन हाजिर हो गया तो बिजली कर्मी क्यों बचे हैं। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के प्रतिनिधि रहे भाजपा नेता सुप्रीदो जोशी गोल्डी ने आज एसडीएम चंद्रभान सिंह को एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की तानाशाही देशद्रोह के समकक्ष है । इसलिए इन लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। देखिए जोशी द्वारा दिया गया यह ज्ञापन-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें