जिला गन्ना अधिकारी ने मोहनपुर में लगाई किसान चौपाल, कहा सर्वे देखें और भरें घोषणापत्र

 

पूरनपुर। जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत जितेंद्र मिश्र ने पूरनपुर जोन के गाँव मोहनपुर जप्ती में चौपाल लगाकर किसानों को संबोधित किया । जिला गन्ना अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही किसान हित की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए जैविक उर्वरक के प्रयोग पर बल देते हुए बताया कि जैव उर्वरकों के प्रयोग से वायु मंडल में उपलब्ध नाइट्रोजन व मिट्टी में उपलब्ध फस्फोरस व पोटास पौधों को आसानी से प्राप्त हो जाते है तथा मिट्टी की दशा में भी सुधार होता है । जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों को बताया कि इस समय आपके गांव में सर्वे कार्य चल रहा है । आप मौके पर उपस्थित रहकर अपना सर्वे कराये तथा घोषणा पत्र अवश्य भर दे । चौपाल में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर सुनील शुक्ल , गन्ना विकास निरीक्षक हर नंदन शर्मा ,सहकारी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी ए.के.भट्ट , ग्राम प्रधान रामपाल सिंह, वलजीत सिंह, हरि गोपाल दीक्षित, दिनेश कुमार, महिपाल सिंह, के. डी. बाजपेई आदि किसान मौजूद रहे ।

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000