
योग पखवाड़ा : आधुनिक परिप्रेक्ष्य में योग के महत्त्व पर हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता
पीलीभीत। आज ल.ह.राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पीलीभीत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से सम्बंधित योग पखवाड़े के अंतर्गत एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल दस लेख आये। आज के आयोजन में “आधुनिक परिप्रेक्ष्य में दैनिक जीवन में योग का महत्त्व एवं व्यवहारिक उपयोग” विषय पर प्रतिभागियों को लेख लिखने को कहा गया था। आयोजक मंडल में डॉ. शिप्रा अग्रवाल, डॉ. शीलेंद्र कुमार गुप्ता,डॉ. विकास चन्द्र गुप्ता एवं डॉ. विजयलक्ष्मी शामिल रहे। सभी प्रतिभगियों को एक घंटे के अन्तराल में निबंध लेखन कार्य पूर्ण करना था जिसे सभी छात्रों ने उत्साहपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया।
प्रतियोगिता का परिणाम कल समिति द्वारा घोषित किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ रीता सिंह, डॉ पूर्णिमा, डॉ अरविन्द कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।
प्रातःकालीन योगाभ्यास सत्र पूर्व की तरह किया गया।जिसमें संस्था के सभी लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें