
एआरटीओ की कार्रवाई में पक्षपात : जिपं सदस्य टोनी का हेलमेट न होने पर काटा चालान, सीट बेल्ट न लगाने पर शहर विधायक को दिया अभयदान
बिना हेलमेट लगाए कलेक्ट्रेट पहुंचे बाइक चालक जिला पंचायत सदस्य को एआरटीओ ने पढ़ाया एमबी एक्ट
शहर विधायक संजय सिंह गंगवार को बिना सीट बेल्ट के आता देख रोकने की हिम्मत भी नहीं जुटा सके एआरटीओ, झुककर किया अभिवादन
पीलीभीत। परिवहन विभाग यूं तो सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है लेकिन इस अभियान के तहत मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन में कार्रवाई चेहरे देखकर हो रही है। कार्रवाई के लिए छोटे और बड़े के लिए अलग-अलग नियम और कानून सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी में बना लिए हैं।
गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग के नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई का कलेक्ट्रेट में खड़े होकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अमिताभ राय अभियान चला रहे थे। इस बीच जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह टोनी बाइक से कलेक्ट्रेट पहुंचे तो एआरटीओ ने उन्हें रोक लिया और कागजात चेक किये। इसके बाद बिना हेलमेट वाहन चलाने में उनका चालान कर दिया। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम के उदघाटन के लिए शहर विधायक संजय सिंह गंगवार कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वह सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे। गाड़ी से उतरते ही मीडिया ने विधायक को घेर लिया और उनसे सीट बेल्ट लगा कर ना चलने की वजह पूछी तो वह सकपका गए। जब मौके पर मौजूद एआरटीओ से सीट बेल्ट लगा कर ना चलने पर विधायक का चालान किए जाने के बाबत सवाल किया तो एआरटीओ बगले झांकने लगे और विधायक का चालान करने की हिम्मत न जुटा सके। इस पर मीडिया के लोगो ने कहा कि यह अभियान तो पक्षपातपूर्ण है।
अभियान में मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन में हर किसी पर एक समान कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए। विधायक का चालान करने में पंगा बढ़ने की आशंका थी, इसलिए डर की वजह से उनके द्वारा किए गए मोटर एक्ट के उल्लंघन को एआरटीओ ने नजरअंदाज कर दिया गया। आज जनसामान्य के बीच इसकी खासी चर्चा रही। कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारी भी बिना हेलमेट पहुचे थे पर उनका चालान नही किया। वकीलों को रोकने का साहस भी एआरटीओ नही जुटा सके।
रिपोर्ट-निर्मलकांत शुक्ला
पाठकों की प्रतिक्रिया
चौधरी धर्मेंद्र सिंह बोले-
पत्रकार शत्रुहन पांडे का कहना है-
आप भी अपनी प्रतिक्रिया व्हाट्सअप नंबर 9411978000 पर दे सकते हैं।