
माधोटांडा रोड पर मैजिक के सामने आया बाघ, यात्रियों को सर्दी में छूटा पसीना

पीलीभीत: माधोटांडा पीलीभीत रोड पर बाघ की चहल कदमी लगातार देखी जा रही है। देर शाम यात्रियों से भरी आ रही टाटा मैजिक के सामने जब बाघ आ गया तो ठंड में भी यात्रियों के पसीने छूट गए। बाघ को देख यात्री मैजिक में ही दुबक गए। बाघ टहलता हुआ जंगल में घुस गया। मार्ग पर बाघ के दीदार होने को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है। एक दिन पूर्व बाघ इसी मार्ग पर पड़ने वाले मथना जप्ती के समीप गाय का भी निवाला बना चुका है।
बाघ के दीदार को लेकर लोग जेब ढीली कर टाइगर रिजर्व की सैर कर रहे हैं वहीं बाघ जंगल से निकलकर आबादी की तरफ टहल रहा है। इन दिनों बाघ माधोटांडा पीलीभीत रोड पर आसानी से देखा जा सकता है। शनिवार शाम पीलीभीत से सवारियों से भरी मैजिक माधोटांडा आ रही थी। जैसे ही मैजिक मथना बेरियर के पास पहुंची तभी सामने एक बाघ को देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक ने मैजिक को साइड से रोक दिया। बाघ को देख ठंड से कांप रहे यात्रियों के पसीने छूट गए। बाघ टहलता हुआ जंगल में चला गया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसी मार्ग पर पड़ने वाले कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मथना जब्ती में भी बाघ गाय का निवाला बना चुका है। गाय पर हमला करने के दौरान बाघ का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में दहशत व्याप्त है। इस मार्ग पर देर सबेर राहगीर गुजरने से कतराने लगे हैं। बीते दिनों बाघ साइकिल सवार एक ग्रामीण पर हमला भी कर चुका है।
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें