
गरीब महिलाओं को बांटे कम्बल
गजरौला : कस्बा में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड से कुछ राहत देने के लिए गरीब एवं असहाय वृद्ध औरतों को खान खाद भंडार पर कैंप लगाकर कमरूजमा खान द्वारा गरीबों को 100 कंबल वितरण किए गए| गंगा देवी, रामबेटी, प्रेमा देवी, चंपा देवी चंदा बेगम, गुड़िया बेगम, कलावती, नन्ही देवी, राम लली, प्यारी बेगम आदि को कंबल दिए गए| इस मौके पर कस्बा के सियाराम शर्मा , बन्नो बेगम, अहर खान गुरूदास सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-महेंद्रपाल शर्मा,
