
फॉलोअप : सुनीता की हत्या से तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
गजरौला। थाना क्षेत्र के बैजू नागर में पति नेकपाल और पत्नी सुनीता देवी के वीच जमकर मारपीट हुई थी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। महिला के पिता श्यामलाल ने बताया है आए दिन दहेज उत्पीड़न के लिए पति झगडा करता रहता था। गजरौला पुलिस को सूचना दी गई। सुनीता को दामाद के परिवार वालों ने मार दिया। घटनास्थल पर सीओ सिटी धर्मपाल , गजरौला थाना प्रभारी नरेश कश्यप पुलिस बल के साथ मोके पर बैजू नगर पहुंचे। पुलिस ने डेड बॉडी कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम हाउस भेज दी। महिला के पिता ने गजरौला थाने में दी तहरीर में बताया दमाद नेकपाल भाई धनपाल वीरपाल मां ना मालूम ने मार डाला। इनपर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। उधर मां की मौत से 3 बच्चो के सिर से ममता का साया उठ गया।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें