
पूरनपुर-कलीनगर रोड निर्माण में गड़बड़ी, कोई पुरसाहाल नहीं, मानक ताक पर, भाकिमयू ने उठाये सवाल
पूरनपुर। नगर पूरनपुर से कलीनगर को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग जमकर हो रहा है। बिना मानक पूरे कराए तहसील कलीनगर तक बनाया जा रहा है हाईवे साल भर में ही टूट जाएगा। विधायक हों या दोनों तहसीलों के जनप्रतिनिधि या अफसर सभी मौन हैं। चुनाव में खुद को चौकीदार घोषित करने वाले भी शायद कानों में तेल डालकर सो गए हैं। पत्रकारों की लेखनी, नेताओं का विरोध
भी सुप्तावस्था में हैं। भारतीय किसान मजदुर यूनियन के रमेश चंद्र दद्दा, चैतन्यदेव मिश्रा आदि ने घटिया निर्माण पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। आरोप लगाया कि शायद ठेकेदार ने सभी का मुँह बंद करा दिया है। इसीलिए सभी चुप होकर तमाशवीन बने हुए हैं। देखिये किस तरह का है हाल-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें