मुख्यमंत्री योगी ने शाहजहाँपुर में किया 249 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
शाहजहांपुर : मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने आज शाहजहांपुर के खुदागंज क्षेत्र में अमर शहीद रोशन सिंह के गांव नवादा में 249 करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित 10 लोगों को सम्मानित भी किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य विकास की गति को तेज करना है और इसके लिए वह निरंतर गांव देहात क्षेत्र में जहां पर विकास की किरण नहीं पहुंची है काम कर रहे हैं। उन्होंने विरोधी पार्टी सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के गोवंश सड़कों पर खुले छोड़ दिए जाते हैं और बदनाम भाजपा को किया जा रहा है। उन्होंने गौ हत्या के लिए भी इसी पार्टी के लोगों को जिम्मेदार बताया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें