
आज मनाई जा रही डिजिटल इंडिया की वर्षगांठ, जनसेवा केंद्रों पर होंगे कार्यक्रम
नई दिल्ली। आज 1 जुलाई को भारत सरकार ने *डिजिटल इंडिया वर्षगांठ* मनाने का निर्णय लिया है। यह CSC परिवार के लिये गौरव का विषय है ।
जिसके क्रम में आज देश भर में सभी जिले के सभी CSC केन्दों पर संलग्न प्रपत्र के अनुसार कार्यक्रम कराना अपेक्षित है। पीलीभीत में सीएससी के जिला प्रभारी पीयूष रत्न ने सभी जनसेवा केंद्र संचालकों से सहभागिता की अपील की है।
बताया कि सभी केंद्र संचालक उपरोक्त कार्यक्रम अपने CSC केन्द्र पर आयोजित कर दिये गये मेल ID पर फोटो विवरण सहित मेल करेगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें