अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, अकाल तख्त साहिब के अलावा परिसर में हैं सात गुरुद्वारे
अमृतसर। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास में अकाल तख्त साहिब स्थित है। इसके अलावा परिसर में सात गुरुद्वारों का समूह भी है, जहां जाकर संगत दर्शन पूजन करती है। अमृतसर में दरबार साहिब का एक नक्शा भी प्रदर्शित किया गया है। इसमें कुल 37 स्थान दर्शाए गए हैं। इसमें से 7 गुरुद्वारे, अकालतख्त, स्वर्ण मंदिर, लंगर गुरु रामदास, कई निवास, संग्रहालय, म्यूजियम, कीर्तन हाल, सरोवर सहित विभिन्न स्थल दर्शाए गए हैं। आप भी कभी अमृतसर जाएं तो यह नक्शा जरूर देखें। इसके लिखे हुए स्थान भी अवश्य जाने ताकि कोई स्थल देखने से आप वंचित न रह जाएं। आईए आपको दिखाते हैं दरबार साहिब का नक्शा-

एवं परिसर में मौजूद सुप्रसिद्ध स्थल-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें