♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्कूल चलो अभियान का आगाज, सीडीओ ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी, विधायकों ने संगोष्ठी में कही अभियान तेज करने की बात

पीलीभीत । स्कूल चलो अभियान 2019 का आज प्रदेश के अन्य जिलों के साथ जिले में भी शुभारंभ हो गया। सुबह स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। दोपहर को संगोष्ठी में विभागीय अधिकारियों तथा विधायकांे ने अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा को सभी समस्याओं के समाधान का मार्ग बताया। 


आज सुबह मुख्य विकास अधिकारी रमेशचंद्र पांडेय ने स्थानीय वाटर वक्र्स से स्कूल चलो अभियान रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह रैली कोतवाली, ड्रंमडगंज चैराहा, छिपियान मस्जिद, लक्ष्मी सिनेमा, चावला चैराहा, गैस चैराहा, विशाल सिनेमा, सुनगढी होती हुई स्थानीय गांधी स्टेडियम में जाकर समाप्त हो गई। रैली में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रभात जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश, जीजीआई के प्रधानाचार्य बबीता कुमारी, स्काउट मास्टर श्रीगोपाल, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव मिश्र, जिला समन्वय दिव्यांग शिक्षा राकेश पटेल, केके सागर, केके सिंह, देवेंद्र कन्हैया सहित कई अध्यापक शामिल थे। 


रैली के बाद गांधी प्रेक्षागृह में बीसलपुर के विधायक रामसरन वर्मा, शहर विधायक संजय गंगवार, बरखेडा के विधायक किशनलाल राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र, सांसद प्रतिनिधि रमेश लोधी, उपसंभागीय परिवहन अधिकारी अमिताभ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्कूल चलो अभियान गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्हांेने स्कूल चलो अभियान का गुब्बारा भी उडाकर विधिवत अभियान का शुभारंभ किया। 


गोष्ठी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग पांच हजार बच्चे स्कूल से ड्राप आउट हुए है। इन बच्चों को फिर से स्कूल लाने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने स्कूल चलों अभियान की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र पांडेय और अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र ने स्कूल चलो अभियान की महत्ता की चर्चा करते हुए इसकी सफलता के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता जताई। 


विधायक किशनलाल राजपूत ने कहा कि स्कूल चलो अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेगी। विधायक संजय गंगवार ने कहा कि अभियान के तहत स्कूल के बाद सभी शिक्षक एक रजिस्टर बनाये और इस रजिस्टर में उन लोगों के नाम अंकित करें, जो अपने बच्चों को स्कूल भेजने से बच रहे है। आवश्यकता पडी तो वे स्वंय वहां जाकर उनको समझाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया जो अनियमित शुल्क लेते है और अभिभावकों को निश्चित दुकान से शिक्षण सामग्री खरीदने के लिए बाध्य करते है। उन्होंने पीलीभीत के बेसिक शिक्षा के कई अच्छे विद्यालयों की चर्चा करते हुए कहा कि एक समय आयेगा कि अभिभावक इन विद्यालयों में अपने बच्चों को भेजने के लिए तत्पर रहेंगे।

विधायक रामसरन वर्मा ने कहा कि आदि काल से शिक्षा के मंदिर पूजनीय रहे है। बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार आया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक सबसे अधिक पूजनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही बच्चों का भविष्य निर्धारित करते है। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 
इस अवसर पर उपसंभागीय परिवहन अधिकारी अमिताभ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश, शिक्षिका अनीता विश्वकर्मा, सईदा, मीनू, संतोष खरे, वैभव जैसवार, खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र वर्मा, गंगा प्रसाद गौतम, लक्ष्मी देवी शर्मा, जीतेश राज, साक्षी गुप्ता, प्रसून गुप्ता, छात्रा पिंकी ने भी विचार व्यक्त किये। 


स्कूल चलो अभियान के तहत आज प्राथमिक विद्यालय बिलगंवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलगंवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौहनिया के कुल 13 विद्यार्थियों को पुस्तक वितरित की गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूपपुर कमालू के दस छात्रों को जूता मौजा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैंच के दस बच्चों को यूनिफार्म का वितरण किया गया। स्काउट गाईड के 23 बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीस अध्यापकों जिनमें खुर्शीद आलम, ऋषि कुमार, ममता, सैयदा, गीता कुमारी, रामदास, वेदप्रकाश, रूबी हसन खां, मनोहर लाल, राजवीर सिंह, सोनिल कुमार, निशात कौसन, अजय कुमार, वैभव जैसवार, रचना, संतोष खरे, रमेश चंद्र, रोली गुप्ता, साक्षी गुप्ता, मीनू को प्रमाण पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमिताभ अग्निहोत्री और आभार जिला समन्वय बालिका शिक्षा मनीष श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। 

रिपोर्ट-आमिताभ अग्निहोत्री

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000