माधोटांडा थाना परिसर में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ विशाल भंडारा
माधोटांडा। थाना परिसर के नवनिर्मित मंदिर में यज्ञाचार्य द्वारा धार्मिक अनुष्ठान करने के उपरांत देव मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया
सोमवार को थाना माधोटांडा परिसर में बने नवनिर्मित मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया थाना प्रांगण में बने मंदिर में देव प्रतिमाओं की स्थापना से पहले यज्ञाचार्य ने यज्ञ कर देव प्रतिमाओं का कर उनमें प्राण प्रतिष्ठा की यजमान के रूप में प्रभारी निरीक्षक थाना माधोटांडाउमेश सिंह सोलंकी एवं उनकी पत्नी रही देव मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपरांत थाना परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे में प्रधान शंकर सिंह, प्रधान मलकीत सिंह, पूर्व प्रधान माधोटांडा अब्दुल खलीक खां, पूर्व प्रधान धनीराम कश्यप प्रधान पति माधोटांडा योगेश्वर सिंह प्रधान हरिप्रसाद, पवन दीप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इंसेट
इन यज्ञाचार्य ने की देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा
भगवान भोले शंकर नाथ को समर्पित मंदिर परिसर में स्थापित होने वाली देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा लखीमपुर से आए पंडित राजीव मिश्र, पंडित अरविंद शुक्ला, पंडित अतुल शुक्ला, पंडित राम नाथ शुक्ला और आयुष मिश्रा ने यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर परिसर में स्थापित किया
इंसेट
भगवान भोलेनाथ के आधारभूत शिवलिंग की स्थापना के सहित राधा कृष्ण, मां दुर्गा, मां सरस्वती, और गणेश जी की देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर
स्थापना की गई
इंसेट
दुर्गा ने की शुरुआत उमेश ने किया पूर्ण
थाना परिसर में नवनिर्मित मंदिर की संकल्पना पूर्व में रहे थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने की थी उन्होंने मंदिर का निर्माण जन सहयोग के द्वारा कराना शुरू करा दिया था किंतु ट्रांसफर हो जाने की वजह से उनका यह सपना पूरा ना हो सका किंतु प्रभारी निरीक्षक के रूप में उमेश सिंह सोलंकी ने जब पदभार ग्रहण किया तो उन्होंने अधूरे निर्मित मंदिर को पूरा करने का बीड़ा उठाया और उनके इस कार्य में सबसे अधिक सहयोग उपनिरीक्षक करन सिंह ने दिया
इंसेट
एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा ने थाना माधोटांडा में पहुंचकर नवनिर्मित मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भंडारे में प्रसाद को ग्रहण किया।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें