
विधायक की बेटी ने दलित युवक संग भागकर रचाई शादी, पापा और उनके दोस्तों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी को भेजा वीडियो संदेश-बोली मुझे या पति को कुछ हुआ तो पापा होंगे जिम्मेदार
बरेली। बरेली से भाजपा विधायक पप्पू भरतौल की बिटिया ने की लव मैरिज। विधायक जी अब प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिए हैं।
बिटिया ने वीडियो जारी कर विधायक पापा से की अपील-
बिटिया ने बरेली कप्तान से माँगी सुरक्षा-
विधायक की बेटी ने मीडिया के द्वारा अपनी और पति की सुरक्षा की अपील की है।
अपने पापा और उनके साथी विकी व राजीव से जताई है अनहोनी की आशंका।
विधायक की बेटी ने अगर भविष्य में अपनी व पति की हत्या होती है तो उसका जिम्मेदार *अपने पापा बरेली से भाजपा विधायक पप्पू भरतौल, विकी भरतौल व मित्र राजीव राणा* को बताया है। यह मामला खासा चर्चा में है। विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने सफाई देते हुए पत्र जारी किया है। देखिये क्या लिखा है विधायक ने-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें