
माइक में करंट उतरने से किशोर की मौत, मचा कोहराम
अमरिया। थाना क्षेत्र के गांव कैंचू टांडा मे दोपहर को मस्जिद में अजान देते समय बिजली का करंट लगने से 15 वर्षीय किशोर सद्दाम की मौत हो गई। किशोर की अचानक मौत से गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां संजीदा बेगम पुत्र की मौत से बदहवास हो गई। टांडा निवासी रियाज अहमद का पुत्र सद्दाम हुसैन दोपहर की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गया था। अजान देते समय लाउडस्पीकर के माइक मे अचानक करंट उतर आया। करंट लगते ही युवक गिर गया। मस्जिद में लोगों ने जाकर देखा जब तक उसकी मौत हो गई। मृतक सद्दाम हुसैन चार भाइयों व चार बहनों मे सबसे छोटा था जो गांव के ही प्राइवेट स्कूल में कक्षा 4 का छात्र था। सबसे छोटा होने के कारण परिवार में सबका दुलारा था सभी लोग सद्दाम हुसैन से लाड़ प्यार करते थे।
रिपोर्ट-असलम जाबेद अमरिया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें