
जनपद के 240 हजयात्रियों को 18 जुलाई को लगेंगे टीके, दिया जाएगा प्रशिक्षण
पीलीभीत। सचिव/कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 राज्य समिति लखनऊ के निर्देशानुसार हज 2019 की यात्रा पर जाने वाले आजमीन-ए-हज का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण दिनांक 15.06.2019 से 25.06.2019 के मध्य होना प्रस्तावित था।
उक्त के क्रम में पीलीभीत जनपद के सभी 240 हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 18.07.2019 को प्रशिक्षण केन्द्र मदरसा सचश्मंे हिदायत अल जामियातुल रजबिया मदीनतुल इस्लाम मोहल्ला भूरे खाँ निकट बाले मियाँ का मजार पीलीभीत में प्रातः 8ः00 बजे पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त करें साथ ही टीकाकरण करवाने का कष्ट करें। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें