बिरवा फाउंडेशन ने सीतापुर में निजी भूमि पर रोपे फलदार पौधे
सीतापुर। बिरवा फॉउन्डेशन के बैनर तले ग्राम उमरिया ब्लॉक बेहटा जनपद सीतापुर मेँ प्रमोद त्रिवेदी की निजी भूमि पर आम , अमरूद , कटहल , नाशपाती , सहजन , आँवला , जामुन के कुल 21पौधों का रोपण किया गया । पौधरोपण के समय प्रमोद त्रिवेदी , कुलदीप सिंह मौर्या , शशांक श्रीवास्तव , अनिल बिरवा तथा संस्था अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।
_____अनिल बिरवा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें