घुंघचाई में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों का रंजिश से इंकार, हत्या की जताई आशंका
घुंघचाई। ग्रामीण का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव पाया गया। ग्रामीणों ने जब घटनाक्रम के बारे में परिजनों को बताया तो कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर क्षेत्राधिकारी व कोतवाल मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से घटना के बारे में मालूमात की पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है।
चौकी क्षेत्र के गांव मटेहना में हरदोई ब्रांच नहर के किनारे एक पेड़ पर अधेड़ ग्रामीण का शव लटकता पाया गया। ग्रामीणों को जब मामले की भनक हुई तो सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। मामले की जानकारी पर परिजन भी घटनास्थल पर जा पहुंचे। मृतक की पहचान राजेंद्र प्रसाद उम्र 50 पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई। घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कमल कुमार व कोतवाल केशव कुमार मौके पर पहुंचे और
https://youtu.be/Y23ylHnm0wI
मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की। इस दौरान घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक कोतवाली क्षेत्र के सोलापुर गांव के पास मोहनपुर का रहने वाला था जो बीते कई वर्षों से मटेहना गांव में रहता था।
अविवाहित था मृतक, मुकदमो से था परेशान, पहले भी किया था जान देने का प्रयास
मृतक की शादी नहीं हुई थी और वह गांव में यहां वहां लोगों के घर रुक जाया करता था। मृतक पर ग्रामीणों के अनुसार कई मुकदमे चल रहे थे। जिसको लेकर के मृतक परेशान रहता था । 2 वर्ष पूर्व मृतक द्वारा हरदोई ब्रांच नहर में आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था। मौके पर जुटे लोगों ने उस समय उसको बमुश्किल बचा लिया।
कोतवाल बोले कोई रंजिश नही बता रहे परिजन
मृतक अनमैरिड था और कुछ वर्ष पहले उसको इंदिरा आवास ग्राम पंचायत से मिला था लेकिन उसमें उसके भाई राधेश्याम अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक के भाई ने किसी से कोई रंजिश होना नही बताया। मृतक काफी दिनों से बीमार भी रहता था। इसी के चलते उसने आत्महत्या का आत्मघाती कदम उठाया है। मामले की फिर भी जांच पड़ताल की जा रही है।
कोतवाल केशव कुमार तिवारी, कोतवाल पूरनपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें