
दर्शन पूजन को गोमती उद्गम तीर्थ पहुँचे श्रद्धालु
माधोटांडा (पीलीभीत) : वर्ष की पूर्व बेला पर गोमती उद्गम स्थल पर काफी श्रद्धालु पहुचे और पूजा अर्चना की।
लखनऊ की शान कही जाने वाली गोमती नदी के उद्गम स्थल माधोटांडा की फुलहर झील के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु एवं पर्यटक बड़ी संख्या में उद्गम स्थल पहुंचने लगे। हर कोई चाहता है कि उसका नव वर्ष मंगलमय हो। मौजूदा वर्ष में जो समस्याएं उसके जीवन में आई वह अगले वर्ष में ना आए इसके लिए हर कोई देवी देवताओं के मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च में पूजा अर्चना कर अपने इष्ट देव से यही विनती करते हैं कि उनका नव वर्ष मंगलमय हो। ऐसी ही कामना के साथ श्रद्धालु एवं पर्यटक गोमती उद्गम स्थल के पावन तट पर पहुंचने लगे। यहां पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मां आदि गंगा गोमती के पावन तट की शोभा के दर्शन किए। गोमती नदी के पावन जल का आचमन कर नव वर्ष मंगलमय हो मां आदि गंगा गोमती से विनती की। श्रद्धालुओं ने गोमती उद्गम स्थल पर स्थापित गोमती पौड़ी, मां आदि गंगा गोमती मंदिर, बाबा दुर्गा नाथ के दर्शन किए।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें