
तालाब में डूबकर घुंघचाई के ग्रामीण की हो गई मौत
घुंघचाई। तालाब में घुंघचाई गांव निवासी राममूर्ति की डूबने से हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।तालाब के पास लघुशंका करने गए युवक का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। जब तक शोर-शराबे के बाद बचाव के लिए आस-पड़ोस के लोग पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया इस दौरान उप जिला अधिकारी ने पहुंचकर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। मामला घुंघचाई गांव का है जहां गांव के उत्तर दिशा में पेट्रोल पंप के पास गांव के ही राममूर्ति उम्र 38 तालाब के पास लव शंका करने के लिए गया हुआ था। गीली मिट्टी में उसका पैर फिसल गया और युवक गहरे तालाब में जा गिरा
शोर-शराबे के बाद जब तक लोग युवक को बचाते उसकी पानी में डूब कर मौत हो गए घटनाक्रम की सूचना पर परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है इस दौरान पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया मामले की सूचना पर उप जिला अधिकारी चंद्रभान सिंह और तहसीलदार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि युवक की तालाब में डूबने से मौत हुई है
परिवार के लोगों ने सब पीएम कराने की सहमति दी है सबको जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अचानक हुए हादसे से मृतक की पत्नी शकुंतला पुत्र आकाश बेटी आरती का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपनी ससुराल में 3 वर्ष से मकान बनाकर रह रहा था जो मूल रूप से जरा चौकी के गांव लालपुर का रहने वाला था घर के मुखिया की मौत हो जाने से परिवार के आगे रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें