शिव मंदिर के पास से निकला बाघ, दहशत कायम
गजरौला (पीलीभीत)। बाघ की दहशत अभी कम नहीं हुई। थाना गजरौला क्षेत्र के कटना नदी के पास। शिव मंदिर के पीछे से निकलकर बाघ नदी की झाड़ियों में घुस गया। शिव मंदिर की साफ सफाई दीनदयाल नारायण लाल बाबा सर्वेश कर रहे थे। तभी बाघ मंदिर के पीछे से निकल कर नदी तरफ चला गया। बाघ की चहलकदमी से राहगीरों भी अफरातफरी मच गई लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई भी निजात राहगीरों को नहीं मिल रही है। वन विभाग की तरफ से बाघ के हमले की दावत दी जा रही है।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें