
बेहतर सेवा में फिसड्डी अग्रणी बैंक : पूरनपुर की बॉब शाखा में महिला पुरुषों के लिए सिंगल काउंटर, घंटो परेशान होते हैं ग्राहक
पूरनपुर। जनपद का लीड बैंक आजकल सुविधाएं देने में पिछड़ रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पूरनपुर में रोज ही काफी भीड़ होती है। कैश काउंटर केवल एक ही चलता है जिसमे महिला पुरूष दोनो ही घण्टो लाइन में लगते हैं। लेनदेन में लोगो को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान हेतु मुरादपुर प्रधानपुत्र संजीव कुमार शर्मा ने डीएम और बैंक अफसरों से शिकायत की है। उनका कहना है कि बहुत दिक्कत होती है। स्कूल और ग्राम पंचायत के सारे खाते इसी बैंक में हैं। हर हफ्ते में जाना पड़ता है।
उधर बैंक अधिकारियों ने कहा कि खाताधारक 10 हजार तक का भुगतान अपने आधारलिंकेड एकाउंट से अपने पास के बैंकिंग सेवा केंद्रों से निकाल सकते हैं। एटीएम प्रयोग करके भी भीड़ से बच सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें