
मोदी जी कैसे हो जल संरक्षण : पीलीभीत के पूरनपुर में 15 दिन से रिस रहा सैकड़ो लीटर पानी
पूरनपुर। एलआईसी के निकट खमरिया चुंगी की पुलिया पर पानी की टँकी का करीब 15 दिनों से पाइप लीकेज होने से नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही से सैकड़ो लीटर पानी मार्ग पर बर्बाद हो रहा है। वहीं दूसरी ओर आरएसआरडी विद्या मंदिर और सनातन धर्म इंटर कालेज में पढ़ने बाले बच्चों को मार्ग पर बह रहे पानी से गुजरकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
जबकि शहर वासियों ने नगरपालिका को इस सम्बन्ध में कई बार अवगत कराया, मगर कर्मचारियों ने अब तक कोई सुध नहीं ली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें