संपत्ति को लेकर बेटी और दामाद ने मिलकर की शंकरलाल की हत्या, तमंचा भी बरामद
पूरनपुर।। एक दिन पूर्व साइकिल से पूरनपुर आ रहे किसान शंकर लाल पांडे की हत्या उसके बड़े दामाद और छोटी बेटी नीलम ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मद पुर निवासी बुजुर्ग किसान शंकर लाल पांडे 70 वर्ष उर्फ भरारे बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे साइकिल से पूरनपुर आ रहे थे तभी भगवंतापुर रोड पर गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सड़क किनारे स्थित एक कुंडे के पास कुछ लोगों ने शंकर लाल पांडे को घेर कर उनके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही शंकर लाल पांडे के सीने से खून बहने लगा। वह नीचे गिर पड़े । यह देख हत्यारोपी वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूर दहशत के मारे भाग खड़े हुए। बाद में किसी राहगीर ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । जिस पर सीओ कमल सिंह प्रभारी कोतवाल राजेश कश्यप और उसके साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को सड़क किनारे शंकर लाल पांडे का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। मृतक वृद्ध की साइकिल को भी कब्जे में लिया। बाद में एएसपी रोहित मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतक के परिजनों से पूछताछ की। इस मामले में मृतक के भतीजे गोपी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। एएसपी रोहित मिश्रा ने भी प्रारंभिक जांच में मामला संपत्ति विवाद का होना बताया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक शंकर लाल पांडे की हत्या उसके बड़े दामाद गांव मोहम्मदपुर निवासी बड़ी बेटी सुनीता के पति ओमप्रकाश और छोटी बेटी नीलम ने मिलकर की थी। पुलिस की कहानी के अनुसार मृतक शंकर लाल पांडे अपनी संपत्ति अपने भतीजे गोपी को देना चाहता था। इसकी भनक ओम प्रकाश व नीलम को लग गई थी। इसीलिए दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने हत्याभियुक्त ओमप्रकाश की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है । घटना के खुलासे के लिए एसपी मनोज सोनकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। पढ़े खुलासे का प्रेस नोट-
दूसरा पेज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें