♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आपदा प्रबन्धन हेतु जनपद के तीन स्थलों पर हुआ माॅक ड्रिल रिहर्सल

पीलीभीत : जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए व बाढ़ में फंसे नागरिकों को तत्काल राहत मुहैया करके उन्हें सुरक्षित स्थानों पर कैसे पहुंचाया जाये और बाढ़ में डूब रहे व्यक्तियों को कैसे निकाला जाये के सम्बन्ध में आज दिनांक 18 जुलाई को जनपद के तीन प्रमुख बाढ़ प्रभावित स्थलों जैसे तहसील पीलीभीत में चंदोई पुल के पास देवहा नदी के तट पर, तहसील अमरिया के ग्राम निसरा में देवहा नदी के तट पर व तहसील कलीनगर में बाइफरकेशन गेस्ट हाउस के पास शारदा तट पर माॅक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशंन में बाढ़ के दौरान राहत कार्य पहंुचाने व आपात स्थिति से निपटने हेतु जिला मुख्यालय पर आपदा कंट्रोल रूम इमरजेंसी आॅपरेशन सेंटर की स्थापना की गई। आपदा कट्रोल रूम में आॅपरेशन सेक्शन, प्लानिंग सेक्शन, लाॅजिस्टिक सेक्शन की भी स्थापना की गई, जहां से सम्पूर्ण आपदा राहत कार्यों पर नजर रखी गई और साथ ही साथ सम्बन्धित अधिकारियों को कंट्रोल रूम से दिशा निर्देश भी जारी किये गये और स्थिति का समय समय पर जायजा लिया गया। आज माॅक ड्रिल रिहर्सल सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

आयोजित माॅक ड्रिल रिहर्सल में जैसे ही जिला मुख्यालय पर स्थित आपदा कंट्रोल रूम, दूरभाष नम्बर 05882-257912 पर विभिन्न स्थानों पर अचानक आई बाढ़ में कुछ डूब रहे व्यक्तियों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जिला मुख्यालय आपदा कंट्रोल रूम से सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुये रेस्क्यू टीम के साथ स्थल पर तत्काल पहुंचकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, अधिकारियों द्वारा मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ समय पर पहुंचकर कृत्रिम ढंग से डूबते हुये व्यक्तियों को रेस्क्यू कर बचाने का कार्य किया गया तथा साथ ही साथ तत्काल स्वास्थ्य सेवाऐं से समबन्धित अधिकारियों को सूचना देकर प्राथमिक उपचार हेतु स्थल पर पहुंचने और एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल भेजने का कार्य किया गया। साथ ही साथ लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और राहत सामग्री पहंचाने और स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाऐं देने का रिहर्सल किया गया। इस दौरान पूरी परिस्थितियों को जिला मुख्यालय पर स्थिति आपदा कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, नगर मजिस्टेªट श्रीमती ऋतु पूनिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया। आपदा राहत से जुडे सभी विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाढ़ खण्ड, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, पूर्ति विभाग, पशु पालन विभाग सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों की टीमें मौके पर उपस्थित रही।

वाईफर केशन कॉलोनी में आई बाढ़
रेस्क्यू टीम ने बचाई लोगों की जान, चिकित्सकों ने किया इलाज
बाढ़ पीड़ितों को दी गई मदद

माधोटांडा। थाना क्षेत्र के वाईफार केशन कॉलोनी में अचानक आई बाढ़ से कॉलोनी के कई लोग नदी में डूबे रेस्क्यू टीम ने सभी की बचाई जान चिकित्सकों ने किया इलाज गांव वालों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन लगाए भ्रष्टाचार के आरोप अधिकारियों ने बामुश्किल ग्रामीणों को समझाया।


गुरुवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र के डगा ग्राम पंचायत के हल्दी डेंगा की वाइफर केशन कॉलोनी मेअचानक बाढ़ आ गई जिससे गांव में कॉलोनी में हड़कंप मच गया कई ग्रामीण और पालतू पशु पानी में डूबने लगे आनन-फानन में बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई जिस पर एसएसबी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने लोगों की पानी में डूबने वालों की जान बचाई और डूबते पशुओं को भी सुरक्षित निकाला पशुओं को पशु चिकित्सकों ने उपचार किया और पानी में डूबने वाले लोगों की हालत नाजुक होने पर माधौटांडा टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ विनीत यादव और उनकी टीम ने परीक्षण कर उपचार किया


बाढ़ पीड़ितों के परिजनों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन
गांव में आई बाढ़ से भारी नुकसान होने पर शासन प्रशासन के द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए कोई ठोस काम ना होने के कारण बाढ़ पीड़ित परिजनों एवं गांव वालों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के लगाया आरोप

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा/ निर्भय सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000