
पुलिस अधीक्षक ने ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी का किया आकस्मिक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लगाई फटकार
पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर द्वारा थाना जहानाबाद क्षेत्रान्तर्गत चौकी ललौरीखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में एसपी द्वारा कार्यालय, बैरिक, भोजनालय एवं शौचालय तथा स्नानागार के अतिरिक्त चौकी के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।
चौकी परिसर में लाबारिश खड़े वाहनों पर नाराजगी जाहिर करते हुए इन वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। चौकी परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की एवं भविष्य में अनियमितताएं मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें