बदली जाएंगी घुंघचाई उपकेंद्र की मशीनें, दो दिन बंद रहेगी सप्लाई
घुंघचाई। विद्युत उपकेंद्र पर बरसों से लगे जर्जर विद्युत फीडरो के कारण आयोजन बिजली ट्रिपिंग और हादसे होते रहते थे जिनको बदलने के लिए उपभोक्ताओं की लंबे अरसे से मांग थी विभाग द्वारा आधुनिक फीडर लगाए जाने के कारण 2 दिनों तक उपभोक्ताओं को बिजली की किल्लत से जूझना पड़ेगा सब स्टेशन पर आधुनिक बिजली फीडर लगाए जा रहे हैं जो किसी भी फाल्ट के कारण स्वता ही बंद हो जाएंगे जिससे
उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी क्योंकि पहले यह हादसे होने के कारण कई दिनों तक बिजली से महरूम रहते थे अब नए बिजली फीडर लगाए जा रहे हैं बिजली विभाग के जेई मनोज कुमार ने बताया कि 2 दिन तक जरूर उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी रहेगी लेकिन उसके बाद या समस्या नये फीडर लग जाने के कारण बिल्कुल दूर हो जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें