
अल्पसंख्यक बूथ पर भाजपा नेता संतराम ने बनाये 400 सदस्य, कहा भाजपा सबकी पार्टी
पूरनपुर। 129 विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर में शुक्रवार को बूथ संख्या 373 अल्पसंख्यक ग्राम धनेगा में सदस्यता अभियान का पूर्व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र संयोजक सन्तराम विश्वकर्मा ने कैम्प लगाया। कैम्प में 400 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जागरुक करते हुए पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास की राह पर चल रही है। सदस्यता अभियान के दौरान उस्मान वेग, जमालुद्दीन , सगीर ,नविर खाँ ,फारूख खाँ , शमशुल हसन,रहीस खाँ, गुलफान खाँ, नूर मोहम्मद, अव्दुल अजीज, मुश्ताक खाँ आदि लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें