गांवों की सरकारें भी चाहती हैं कि गजरौला में बने नई तहसील, बरखेड़ा विधायक को सौपा ज्ञापन
पीलीभीत। कलीनगर तहसील के साथ इस तहसील में जोड़े गए गांवों के प्रधान भी नहीं रहना चाहते। प्रधानों को गजरौला में नई तहसील बनने से अधिक सुख सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इसी को लेकर ग्राम प्रधानों ने एक ज्ञापन बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत को सौंपते हुए कलीनगर की बजाय गजरौला को नई तहसील बनवा कर उससे जुड़वाने की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक मिलाप सिंह की अगुवाई में ग्राम प्रधानों ने यह ज्ञापन विधायक को दिया। देखिए क्या है ज्ञापन का मजमून-
यह रहा ज्ञापन का दूसरा पेज-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें