
हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने 16 लोगों को रौंदा, 5 की मौत, 11 घायल
उत्तर प्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है। कब और कहां बड़ी घटना हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस और परिवहन विभाग की सक्रियता के बावजूद चालक दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आजमगढ़ जनपद में हुई ऐसी ही बड़ी घटना में ट्रक चालक ने 16 लोगों को रौंद दिया। इनमें से पांच की मौत हो गई और 11 लोग अस्पताल पहुंच गए।
आज़मगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के टिल्लू गंज में कल देर रात एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बच्ची सहित 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 लोग घायल है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरवाया। लोगो मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें