♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गांधी जयंती पर होगा सार्वजनिक शौचालयों का सामूहिक शुभारंभ, शहर से गांव तक होगी सफाई, 362 स्कूलों में टाइल्स लगाने की शुरुआत

गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर जनपद में ‘‘बापू एवं स्वच्छता व कोरोना से सीख’’ विषय पर आॅनलाइन स्गोलन, चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिताऐं की जायेगीं आयोजित

पीलीभीत। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी जयन्ती समारोह (02 अक्टूबर 2020) के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने हेतु जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में बैठक कलेक्टेªट स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद के समस्त सरकारी, अद्र्वसरकारी कार्यालयों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षाणिक संस्थानों में ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र अनावरण व माल्यार्पण का कार्यक्रम प्रातः 8ः30 बजे सम्पन्न किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि 01 अक्टूबर को शहर में तीन काशीराम कालोनियों सहित समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों व ग्राम में साफ सफाई का अभियान चलाया जायेगा तथा तीन श्रेष्ठ वार्डों की साफ सफाई हेतु सम्मानित किया जायेगा।
02 अक्टूबर के दिन स्वच्छता एवं शिक्षा से सम्बन्धित विशेष कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ जनपद में 77 नगरीय क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों का मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शुभारम्भ कराया जायेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण सार्वजनिक शौचायलों का भी मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण कर प्रारम्भ किया गया जायेगा। 02 अक्टूबर को ही 362 विद्यालयों मंे टाइल्स लगाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। 02 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना संकट काल में कार्य करने वाले डाॅक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी सहित संस्थाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। इसी दिन जनपद के नेहरू पार्क में टिकटिंग व एकता सरोवर व रामस्वरूप पार्क का भी शुभारम्भ किया जायेगा। कलेक्टेªट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा का लोकार्पण कर स्वच्छता वाटिका का शुभारम्भ किया जायेगा।
प्रातः 10ः00 चरखे से सूत कातने का कार्यक्रम जिला खादी एवं ग्रामोद्योग एवं महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र पीलीभीत द्वारा किया जायेगा। फल वितरण कार्यक्रम जिला अस्पताल में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) व जिला कारागार में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रातः 10ः00 बजे किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुर्वेदिक कालेज में प्रातः 10ः30 बजे फल वितरित किये जायेगें। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा कुष्ठ आश्रम व वृद्ध आश्रम में प्रातः 11ः00 बजे फल वितरित किये जायेगें। इस अवसर पर एक सप्ताह पूर्व आॅनलाइन स्लोगन, चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन ‘‘बापू एवं स्वच्छता व कोरोना से सीख’’ विषय पर आयोजित की जायेगी तथा प्रत्येक विकासखण्ड वार सर्वश्रेष्ठ तीन छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000