
पुलिस ने की पैदल गश्त, वाहन चेक करके किये सीज, मचा हड़कंप
गजरौला। थाना प्रभारी नरेश कश्यप ने पुलिस वल के साथ गजरौला कस्बा मे पैदल गश्त की और फास्ट फूड ठैला पर खडी बाइक चैक की और ठैला वाले को सख्त निर्देश किए साफ सफाई करो और गंदगी ना फैलाएं। बाहर की बाइक भी चैक की। गजरौला सहराई कोटे दार का पुत्र नीरज कुमार की बाइक पर नम्बर पलेट सही नही दिखाई दे रही थी। बाइक के कागज वा डीएल हेलमेट भी नही था। गजरौला कस्बा इचार्ज संदीप सिंह कसाना ने वताया है बाइक सीज कर दी।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें